नोएडा में मातृत्व से लेकर पोषण तक नारी शक्ति की वंदना में गरबा का आयोजन





 मातृत्व से पोषण तक नारी शक्ति की वंदना को लेकर आज नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर ग्रैंड गरबा सेलिब्रेशन किया गया। भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम जागरूक सहेली लेडीज क्लब के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को पूर्णतया महिलाएं ही आयोजित करती हैं। इसमें गरबा कंपटीशन भी रखा गया है। केपटाउन सोसाइटी के बच्चे युवा सभी जोश में इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं और भक्ति गीतों पर देर रात तक थिरकते हैं। इस कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग भक्ति भावना से भाग लेते हैं। कार्यक्रम में मधुमिता सुमन निशा जैन शैलेंद्र वर्णवाल कृष्ण शर्मा अतुल श्रीवास्तव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।