Hari Om
कानपुर नगर, गोविन्द पुरी पुराने पुल व नये पुल के नीचे तथा ऊर तथा दादा नगर पुल के नीचे गडढे हो जाने तथा पीडब्लूडी द्वारा इस ओर लापरवाही करने के सम्बनध में वार्ड 93 के पार्षद नवीन पंडित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचा जहां अपर आयुक्त ऐडी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा तथा तत्काल सडक ठीक कराये जाने को कहा।
पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि गोविन्द नगर पुराने तथा नये पुल के नीचे रोड पर गहरे गडढे हो गये है जो पानी के कुंड के समान है और यहां दर्जनो वाहन पलटते है लोग चुटहिल होते है। वहीं नया पुल जो सपा सरकार में बना था उसपर भी गडढे हो गये है, लेकिन पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। कहा सडके बना दी जाती है कुछ जगह छोड दी जाती है। यह स्थान सात वर्षो से नही बना है। आईसीआईसी बैंस से स्वामी मोर्टस तक 50मी0 सीसी सडक बना दी जाये और बैंक आॅफ बडौदा से शंटी बंटी मोर्टस तक 50 मी सीसी सडक बनाने की बात कही। कहा यदि यह सडक बनती है तो समस्या समाप्त हो जायेगी। सभी ने तत्काल कार्यवाही कर सडक निर्माण की बात कही। इस दौरान प्रकाश वीर्य आर्या, सरदार स्वीटी सिंह, शरनजीत सिंह, देबी प्रसाद, सर्वेश सोनकर, जानकी दीक्षित, हरबंश लाल आदि उपस्थित रहे।