रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी दिल्ली
आज इंद्राकैंप कल्याण बिहार मंगलवार को पिता एवं पुत्र का एक साथ दहन किया गया जो कि
राम एवं रावण का संवाद चला उसके बाद कुंभकर्ण का बध उसके बाद अनेक सेनापतिओ के साथ जंग की लडाई चली उसी बीच बिभीषण का मुलाकात हुआ उसके बाद राम जी एवं रावण का मलयुद्ध चला और इस मलयुद्ध मे अनेकों प्रकार अस्त्रशस्त्र द्वारा लडाई चली और कुछी क्षण बाद राम जी के बाणो द्वारा रावण का अंत हुआ ।
और राम जी की सेनापतियों द्वारा आकाश द्वारा देवताओं द्वारा फुलो की बर्षा हुई।
इस रामलीला के संरक्षक माननीय महामंत्री बिक्रम बिधुडी, सचिन मावी अध्यक्ष, प्रधान सुबास, लवलेश, दीप चंद्रा जोसी, नीरज तिवारी,आकाश, सुनील सिहं,कृष्णा,अनिल टीचर आदि लोग मवजूद रहे.।
इसी बीच मीडिया फाँर यू के संवाददाता रामा नन्द तिवारी जी ने अध्यक्ष सचिन मावी एवं सुबास प्रधान से कुछ वार्तालाप करते हुए और बताये हुए कि रामलीला के अंत मे पलास्टिक मुक्त का अंत करेंगे ।
अब हम आपको रामलीला के कलाकार बंधुओं की बात करते है और उनका रोल इस प्रकार निभाया गया । जैसे पहलवान सुशील कुमार उपाध्याय, बस्ती हनुमान जी का रोल और इतना जबरदस्त हनुमान जी का रोल निभाया की देखने वाले भी चकित रह गये जैसे सचमुच हनुमान जी पृथ्वी पर आ गये है। बैदिक स्वामी मंडल राम कुमार त्रिपाठी, कुंभकर्ण का रोल निभाया और इन्हें 1200 रूपये का इनाम भी मिला अच्छा रोल निभाने के लिए श्रवण झा मेघनाद,का रोल, अंकित तिवारी माता सीता का रोल निभाया, रामजीवन सिहं रावण का रोल निभाया, पंडित जितेंद्र भारद्वाज, राम जी का रोल निभाया, शिरसी लक्ष्मण का रोल निभाया, नागा बाबा अंगद का रोल निभाया, बाल गोबिंद तिवारी मेघनाद का रोल निभाया गुरुजाल ढोलक मास्टर,