चांदनी बिहार पुर में हाथियों के झुंड के घुस आने से इलाके में दहशत का माहौल


छत्तीसगढ़  चांदनी बिहारपुर क्षेत्र  खोड़ के केसर जमुवारी पारा के क्षेत्र में जंगली हाथियों के  घुस आने से  इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है  अभी शाम 7:00 बजे ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  गांव में अचानक जंगली हाथियों के घुस आने से गांव वाले दहशत  में है  ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह बेकाबू हाथी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से आए है और सूरजपुर चांदनी बिहारपुर क्षेत्र उत्पात मचाने के बाद खोड के केसर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है  हाथियों के उग्र रूप को देखकर दहशत में आए ग्रामीण घर छोड़ जंगल में सहारा लेने के लिए मजबूर हैं अजीब बात है कि किसान की धान की फसल जंगली हाथी किसानों के सामने बर्बाद कर रहे हैं और किसान मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने को मजबूर हैं खबर लिखे जाने तक हाथियों का उत्पात जारी रहा