गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों को किया सुपुर्द







शक्तिनगर।सोनभद्र

गुमशुदा चल रही दो नाबालिक लड़कियों को सकुशल उनके परिजनो को शक्तिनगर पुलिस ने किया सुपुर्द।
 दिनांक 28.09.19 से गुमशुदा चल रही दो नाबालिक लड़किया जिसके सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 134/19 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव द्वारा की जा रही थी।
  पुलिस ने गुमशुदा की तलाश करते हुए दिनांक 02.10.19 को व0उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव म0का0 किरन यादव, के अथक प्रयास के बाद बरामद कर उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।