आज की ताजा खबर बिल्डिंग के सरिया से बांधकर खींचे बिजली के तार बरसात में दौड़ने लगा समूची बिल्डिंग में करंट


आज की ताजा खबर
दुद्धी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बनाए गए रिहायशी आवास ( सोनी जी फार्माशिष्ट की बिल्डिंग) में एलटी लाइन की तार छत की सरिया से जंफर बांध कर खींच दिया गया है।ताजा खबर यह है कि बरसात के दिनों में समूचे बिल्डिंग में करेंट दौड़ाता रहता है।जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मी भय में जीवन जीने को मजबूर है।बिल्डिंग में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल्डिंग की सरिया से एलटी लाइन के तारों को हटा कर पोल गाड़ कर तार खिंचवाने की मांग की है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटने से बचा जा सके।अभी पखवारे भर पूर्व इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी के 25 वर्षीय बेटे सूरज उपाध्याय का विद्युत करेंट की चपेट में आने से उस समय  मौत हो गया जब  वह लोहे की तार पर फैलाये गए सूखे कपड़े को हटा रहा था।उस समय जीआई तार में बिल्डिंग से करंट उतर रहा था।इस असामायिक मौत से समूचा अस्पताल परिसर सिहर उठा था।