करोड़ों की ठगी में सहायक बैंक मैनेजर गिरफ्तार






लोग बैंक में अपना पैसा जमा कर अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं और उन्हें लगता है कि उनका पैसा आप किसी की भी बुरी नजर से महफूज है लेकिन आप शायद धोखे में है क्योंकि अब आपको हर समय सतर्क रहने की जरूरत है कहीं ऐसा ना हो कि आपके पैसे के रक्षक ही उनके भक्षक बन जाए ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बैंक में जमा मुआवजे की करोड़ों की रकम गायब कर दी गई जानकारी के अनुसार डासना के बैंक के सहायक प्रबंधक को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी गोविंद पूर्व जिला कटक उड़ीसा का रहने वाला  बुधवार को सुबह बैंक परिसर से हुई है उनकी गिरफ्तारी की गई है वारदात की विवेचना कर रहे अधिकारी ने आरोपी को गमन के आरोप में संलिप्त पाए जाने पर यह कार्यवाही की है पुलिस ने बताया कि कल्लू गढ़ी के रहने वाले किसान तैयब खान ने 4 जुलाई को एक शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका पैसा बैंक खाता डासना स्थित यूनियन बैंक में है इस खाते में उन्हें मुआवजे की 1 करोड़ 13 लाख रकम जमा थी बैंक खाते में पंजीकृत उनका मोबाइल नंबर करीब 2 साल पहले ही बंद हो गया था लेकिन जालसाज बैंक अफसरों की मिलीभगत से दस्तावेज निकालकर ना केवल मोबाइल नंबर चालू करा दिया बल्कि उसे मोबाइल नंबर की मदद से नया एटीएम कार्ड भी बनवा लिया इसके बाद खाते की वह पूरी रकम निकाल ली गई किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी जिसमें उन्हें बैंक के अधिकारियों पर शक था पुलिस ने इस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थे जिसमें इन आरोपियों का नाम सामने आया जिसमें उनके सहयोगी बैंक प्रबंधक प्रतिभा जैन पहले से ही गिरफ्तार की जा चुकी है