मध्य प्रदेश सीधी प्रभारी जमोड़ी रहे निरीक्षक शेषमणि पटेल का आज थाने के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। जिसके उपरांत बहरी थाना प्रभारी रहे अभिषेक सिंह में जमोड़ी थाने का पदभार ग्रहण कर लिया है। जबकि थाना जमोड़ी से विदाई लेने के उपरांत टीआई शेषमणि पटेल ने सिटी कोतवाली सीधी का पदभार ग्रहण कर लिया है।
जमोड़ी थाने में आयोजित विदाई समारोह में थाने के समस्त स्टाफ द्वारा अपने स्थानांतरित थाना प्रभारी शेषमणि पटेल के सम्मान में विदाई समारोह किया गया। इस दौरान थाने के स्टाफ ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया।
*जनता का विश्वास जीतना होगी प्राथमिकता : अभिषेक*
जमोड़ी थाने के नए थाना प्रभारी एवं युवा सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह परिहार ने एक चर्चा के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र की जनता के बीच में अमन-चैन स्थापित करना और थाने में आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल यथाउचित निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी। श्री परिहार ने कहा कि थाना क्षेत्र में संगठित अपराध करने वालों तथा रेत की तस्करी करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी तथा ऐसे अपराधिक प्रवृति के लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।