गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
दुद्धी कसबे में स्थित टाउन क्रिकेट क्लब मैदान दुद्धी में आज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक खेल विभाग द्वारा लगभग दर्जनों खेलो का आयोजन कराया गया।इन खेलों में से कबड्डी की प्रतियोगीता में शिक्षा निकेतन गोविंन्दपुर व मनबसा विद्यालय के बच्चो ने कोच की भूमिका निभा रहे शिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा सिखाये गये बातों के नक़्शे कदम पर चलते हुए बघाड़ू के बच्चो को हराकर प्रथम स्थान पर कब्ज़ा कर लिया।और जिला स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अभय सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी राजकुमार अग्रहरि के हाथों बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।