शहर में जगह-जगह मिलावटी खाद्य पदार्थ सजाकर रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है सदर एसडीएम शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य विभाग शहर के कई नामचीन प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर सैंपल ले रहा है। उसी के साथ गड़बड़ी मिलने पर मिलावटखो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों ने ना जाने कितने ग्राहकों को अब तक मिलावटी और घटिया क्वालिटी का खाद्य पदार्थ खिलाया होगा। ऐसे में चारों तरफ प्रशासन की इस कार्यवाही की तारीफ की जा रही है। दूसरी ओर बेहद तेजतर्रार अधिकारी एसडीएम शशांक त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व की भी तारीफ जनपद में हो रही है उन्होंने अलग-अलग मोर्चों पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया चाहे वह फिर अतिक्रमण का हो या फिर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों का। शहर में जब नामचीन प्रतिष्ठानों पर मिलावटी और घटिया क्वालिटी का खाद्य सामग्री बेची जा रही हो तो अन्य जगहों की स्थिति का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते है!
आशु खान रायबरेली