दुद्धी/सोनभद्र/ दुद्धी तहसील के अंतर्गत मनरूटोला चौकी अमवार कोतवाली दुद्धी के निवासी विन्ध्याचल 43 वर्ष पुत्र डोमनराम विगत कई माह से हैड्रोसिल की बीमारी से ग्रस्त था जो की अपनी बीमारी से काफी परेशान हाल में था कि तबी किसी की राय पर विन्ध्याचल वहीँ के एक बंगाली डॉक्टर से इलाज करवाने पहुँच गया जिसके बाद उक्त डॉक्टर ने विन्ध्याचल से मोटी रकम वसूल उसे ठीक करने का दावा कर दिया जिसके बाद आश्वासन पर विन्ध्याचल ने उक्त डॉक्टर से इलाज के दौरान हैड्रोसिल का आपरेसन करवा लिया जिसके कुछ दिनों बाद विन्ध्याचल का घाव पक कर सड़ने लगा जिसके बाद उक्त बंगाली डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार कर दिया जिससे आहत होकर ज़ब विन्ध्याचल जिंदगी और मौत से जूझता हुवा दुद्धी सी एच् सी में इलाज हेतु पहुँचा तो डॉक्टरों ने मरीज की स्तिथि गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है ।झोला छाप डॉक्टरों के काले कारनामो से पूरा दुद्धी तहसील परेशान हाल है जो अपने आधे अधूरे जानकारी के आधार पर दुद्धी तहसील क्षेत्र के निवासियों को धड़ल्ले से मौत के मुँह में झोंक रहे है।और इनके प्रति करवाई करने वाला शासन प्रशासन में कोई भी नही हैं।और चिकिस्ता विभाग के उदासीनता का यह प्रतिफल है कि आये दिनों ऐसी घटनायें घट रही है समाचार प्रेषण किया जा रहा है ताकि चिकित्सा विभाग की तंद्रा टूटे एवं झोला छाप डॉक्टरों की धर पकड़ कर ऐसी घटनाओं पे अंकुश हो सके।
मरीजों की जिंदगी से खेलते झोलाछाप डॉक्टर चिकित्सा विभाग निष्क्रिय
दुद्धी/सोनभद्र/ दुद्धी तहसील के अंतर्गत मनरूटोला चौकी अमवार कोतवाली दुद्धी के निवासी विन्ध्याचल 43 वर्ष पुत्र डोमनराम विगत कई माह से हैड्रोसिल की बीमारी से ग्रस्त था जो की अपनी बीमारी से काफी परेशान हाल में था कि तबी किसी की राय पर विन्ध्याचल वहीँ के एक बंगाली डॉक्टर से इलाज करवाने पहुँच गया जिसके बाद उक्त डॉक्टर ने विन्ध्याचल से मोटी रकम वसूल उसे ठीक करने का दावा कर दिया जिसके बाद आश्वासन पर विन्ध्याचल ने उक्त डॉक्टर से इलाज के दौरान हैड्रोसिल का आपरेसन करवा लिया जिसके कुछ दिनों बाद विन्ध्याचल का घाव पक कर सड़ने लगा जिसके बाद उक्त बंगाली डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार कर दिया जिससे आहत होकर ज़ब विन्ध्याचल जिंदगी और मौत से जूझता हुवा दुद्धी सी एच् सी में इलाज हेतु पहुँचा तो डॉक्टरों ने मरीज की स्तिथि गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है ।झोला छाप डॉक्टरों के काले कारनामो से पूरा दुद्धी तहसील परेशान हाल है जो अपने आधे अधूरे जानकारी के आधार पर दुद्धी तहसील क्षेत्र के निवासियों को धड़ल्ले से मौत के मुँह में झोंक रहे है।और इनके प्रति करवाई करने वाला शासन प्रशासन में कोई भी नही हैं।और चिकिस्ता विभाग के उदासीनता का यह प्रतिफल है कि आये दिनों ऐसी घटनायें घट रही है समाचार प्रेषण किया जा रहा है ताकि चिकित्सा विभाग की तंद्रा टूटे एवं झोला छाप डॉक्टरों की धर पकड़ कर ऐसी घटनाओं पे अंकुश हो सके।