दुद्धी।आज दुद्धी टाउन क्लब मैदान में विशाल गोवेर्धन पूजा का आयोजन किया गया।पूजा का प्रारम्भ कलश यात्रा से प्रारम्भ हुआ ,सर्वप्रथम टाउन क्लब दुद्धी मैदान से श्रद्धालु हजारों की संख्या में कलश लेकर शिवाजी तालाब पहुचे जहा से जल भर कर पूजा में कलश स्थापित की गयी।
खूब विधि विधान व मंत्रोउच्चार से पूजा कर सुरेंद्र पंथी ने यदुवंशी समाज के विकास व उत्थान का आह्वाहन किया गया।पूजा के जजमान जगतनारायण यादव व उनकी पत्नी सरिता निवासी करहिया रहे,जिन्होंने यज्ञ हवन कर विधि विधान से किये जा रहे विराट गोवर्धन पूजा को सम्पन्न कर पूण्य के भागीदार बने।
पूजा समारोह में प्रातः 10 बजे से ही टाउन क्लब मैदान पर भीड़ उमड़ी रही।पूजा में महंत सुरेन्द्र पंथी ने श्रीकृष्ण के उपदेशों व गोवेर्धन पर्वत के महिमा के बारे में बताया। और पूजा के दौरान मंत्रोउच्चार से उन्होंने सूखे गोबर में अग्नि को प्रकट कर दिया जो वह के श्रद्धालुओ के आकर्षण के मुख्य कारण रहा।इस पूजा में मुख्य अतिथि समाजसेवी आत्माराम यादव एवमं अध्यक्षता जेपी यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव , संजय यादव , अनिल यादव ,अवधनारायण यादव,नकछेदी यादव, छविनाथ यादव ,रामेश्वेर राय , राय,डॉ लवकुश प्रजापति, दलसागर यादव ,शिवशंकर यादव ,रामशंकर यादव ,हरिशंकर यादव ,बुद्धिनारायण यादव ,रामशंकर ,परमेश्वर यादव ,अविनाश यादव,रामप्रसाद यादव,कुलभूषण पांडेय ,प्रभु सिंह ,नंदलाल ,प्रेमचंद्र यादव के साथ हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पूजा में क्राइम। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ मुस्तैद रहें।