*गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
ब्लॉक क्षेत्र दुद्धी के महुली गांव के महरिया टोला के शिव मंदिर पर कल रात श्री शंकर झंकार नाट्य कला परिषद् कमिटी के तत्वाधान में चल रहे छः दिविसिय नाट्य कला के अंतिम दिन चाँद और सूरज शीर्षक से नाट्य कला का बहोत ही मनोहारी तरीके से परदे पे मंचन किया गया।आप को बता दे की श्री शंकर झंकार नाट्य कला परिषद् का का गठन सन 1975
में हुआ था।तब से लेकर आज तक करीब 45 वर्षो से इसका
सञ्चालन गांव के प्रबुद्ध लोगो द्वारा कमेटी गठित कर के सुचारू रूप से कराया जा रहा है।और इसके माध्यम से समाज में फैले कुरीतियों और अंधविस्वास के विरुद्ध समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रदर्शित नाट्य को देखकर उपस्थित दर्शक आत्म विभोर हो गई।इस नाट्य कला को स्टेज पर मंचित करने में मुख्य रूप से सूरज शर्मा ,राजेश शर्मा,उदय शर्मा,शमशाद आलम,जैसवंत शर्मा,राजकुमार,मनोज भारतीय,महेंद्र पूरी व अन्य लोगो ने मुख्य भूमिका निभायी।इस मौके पर रमलीला कमिटी के अध्यक्ष मानिक चन्द,राजदेव जैसवाल,चन्द्र प्रकाश प्रजापति व भरी संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रही।