रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी दिल्ली
श्री आदर्श बृजवासी राजेश्वरी रासलीला वह रामलीला मंडल का आयोजन चल रहा है इंदिरा कैंप कल्याण विहार टेक खंड ओखला फेस वन नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है वृंदावन धाम मथुरा से प्रधान कार्यालय प्रमोद अन बड़ी कुटिया श्री अयोध्या जी सेवक श्री स्वामी वैदेही पांडे जी इस रासलीला व रामलीला के कार मुख करने वाले बहुत लोग हैं ।
आज इस रामलीला में परशुराम जी का गुस्सा लक्ष्मण जी पर चकनाचूर होते हुए दिख रहा है। परशुराम जी धनुष तोड़ने का प्रतिबंध पर आप क्रोधित होते हुए दिख रहे हैं जोकि लक्ष्मण जी परशुराम जी को बार-बार उत्तेजित करते हुए विवाद बढ़ाते हुए बड़ी बातें को छोटी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं परशुराम जी बार-बार इतनी बड़ी बात को छोटी सी बात लक्ष्मण को कहते हुए और उत्पीड़ित करते हुए लक्ष्मण जी को प्रताड़ित करते हैं। लेकिन लक्ष्मण जी इस बात से पीछे नहीं है और खुद ही खुद कहते हैं।धनुष हमने तोड़ा है ।
यह धनुष तो एक खिलौना है इस खिलौने में तुम्हारा क्या रखा है जो तुम इतना हमें बार-बार प्रताड़ित करते हो इस बात से परशुराम जी और गुस्साए हुये अपने फ्रसे को बार बार मारने के लिए आगे बढते रहते है ।
लेकिन लक्ष्मण जी की कभी कभी मीठी वाणी उनको पीछे हटा देता दिखा उसके बाद संवाद करते हुए फिर से गुस्से से उत्तेजित होते हुए नजर आए इसी बीच राम जी आते है और परशुराम संवाद राम जी एवं लक्ष्मण जी परशुराम जी के बीच चलता रहता है ।
इसी बीच राम जी एवं लक्ष्मण जी के ग्रुरु बिश्वामित्र जी आ जाते है ।यहां परशुराम जी एवं राम जी बिवाद को शांतिपूर्ण करते नजर आए।
यह क्रार्यक्रम कमेटियों के द्वारा 22 सालो से किया जा रहा है जैसे सासंद रमेश बिधु़डी,बिक्रम बिधुडी महामंत्री, सचिन मावी अध्यक्ष ( कैशियर ) सुभाष प्रधान, नरेश, गणेश, कृष्ण सिहं, रामूपाल, अजय,प्रमोद सिंह,बिक्की सिहं, गंगा, शत्रुघन, बृजेश सिंह, अनिल, मुकेश सिहं डाक्टर इंद्राकैंप,अनिल ,हरिशंकर,