मध्य प्रदेश केसिंगरौली -बरगवां मुख्य मार्ग पर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नौगढ़ स्थित पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाते बीती रात आधा दर्जन लूटेरे को नौगढ़ नाला से गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों के पास एक देशी कट्टा व तीन नग जिंदा कारतूस के साथ जहाँ अन्य औजार की बरामदी हुई है तो वहीं डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवरातो की भी जप्ती की गई है।
उक्ताशय का खुलासा सिंगरौली एसपी अभिजीत रंजन ने पत्रकारों के समक्ष किया। इस दौरान ए एसपी प्रदीप शेंडे,सीएसपी अनिल सोनकर, कोतवाली टी आई अरुण पांडेय,विन्ध्यनगर टी आई मनीष त्रिपाठी ,नवानगर टी आई यू पी सिंह सहित अन्य थानों के टी आई मौजूद रहे। श्री रंजन ने खुलासे में आगे बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नौगढ़ नाला के पास कुछ संदिग्ध लोग धारदार औजार के साथ एकत्रित है और प्रतीत होता है कि पेट्रोल पम्प नौगढ़ में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना महत्वपूर्ण थी सो कोतवाली पुलिस ए एसपी श्री शेंडे के मार्गदर्शन व सीएसपी श्री सोनकर के नेतृत्व में टी आई अरुण पांडेय ने दल बल के साथ नौगढ़ नाला की घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। कोतवाली पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही से नौगढ़ पेट्रोल पम्प लूटने की लूटेरो की योजना फेल हो गयी।
*अन्तर्राज्यीय लूटेरों से देशी कट्टा सहित डेढ़ लाख के जेवरात बरामद*
एसपी श्री रंजन के अनुसार लूट की योजना बनाते गिरफ्तार लूटेरों में सुभाष बसोर पुत्र मोतीलाल 24 वर्ष व राम प्यारे बसोर पुत्र गोविंद उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी गुरमटीया थाना सरई, रामायण बसोर पुत्र छोटेलाल 27 वर्ष निवासी देवरा थाना सरई, मन बोध बसोर पुत्र कंहैयालाल 40 वर्ष निवासी मझौली , विदेश दीपक यादव पुत्र शंकर प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नौगई , नसीम खान पुत्र हारून खान उम्र 25 वर्ष निवासी गनियारी व सतीश कुमार सोनी पुत्र नेत्र लाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी ताली सभी थाना वै ढ़ न को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास एक नग लोहे का देसी कट्टा एवं 3 नग जिंदा कारतूस ,दो लोहे के धारदार बका, लोहे की धारदार गुप्ती, लोहे का रॉड तथा सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र बिछिया , कान के टॉप्स ,पायल ,अंगूठी व कान के झुमके सहित कुल डेढ़ लाख रुपए कीमती जेवरात भी जब किए गए हैं।
*कोतवाली क्षेत्र की तीन चोरियो को भी किया स्वीकार*
एसपी श्री रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि गनियारी निवासी गौतम प्रसाद मिश्रा के यहां 30 मई 2019 व 4 जुलाई 2019 की दरमियानी रात डी एव्ही रोड वै ढ़ न निवासी रवि कृष्ण और राहुल ताम्रकार के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया और ठीक दो दिन बाद 7 जुलाई 2019 को हर्रई पूर्व निवासी श्रीमती पूजा भारद्वाज के यहां भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह पड़ोसी राज्य यूपी के सोनभद्र सहित अन्य कई जिलों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसपी श्री रंजन के अनुसार उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना वै ढ़ न , बरगवां ,मोरवा, जयंत, सरई सहित अन्य थानों में चोरी व मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है।