- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 2 में सेंट मेरी स्कूल के पास मजदूरी लेने आये सड़क किनारे खड़े युवक बबलू गुप्ता पुत्र स्व रामकुमार गुप्ता निवासी महुली को तेज रफ्तार से स्टेशन की तरफ जा रही ऑटो ने जोरदार टक्कर मारते हुए ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरी । जिससे वार्ड नं 2 में मजदूरी लेने आया हुआ युवक बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया ।वही ऑटो चालक श्रवण 32 पुत्र राजेन्द्र निवासी दुद्धी कस्बा वार्ड नं 2 को भी चोटे आई।आस पास के लोगों ने घटना की सूचना दुद्धी कोतवाली को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो घायलों बबलू व ऑटो चालक श्रवण को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। चिकित्सक शाह आलम ने बताया कि बबलू का बाया पैर दुर्घटना में टूट चुका है और सर पे भी चोटे आई है।