पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश




मध्य प्रदेश रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार शहर के  सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा  को मिली मुखबीर से सूचना पर  सिविल लाइन पुलिस  ने  पूरास मे दबिश देकर 307 एवं 25 सौ का इनामी बदमाश को धर दबोचा मिली जानकारी के अनुसार 20-6-19 को दीपक प्रसाद तिवारी पिता भुमिजा उम्र 38 निवासी पुरास थाना रायपुर कर्चूलियान को आरोपी मनीष तिवारी पिता आदित्य उम्र 24 निवासी पुरास SVS मैरिज गार्डन पड़रा मे अपने साथी के साथ चाकू मार कर घटना घटित किया था जिसमे 4 अन्य आरोपी पकडे गये थे जो जेल मे है आज सिविल लाईन पुलिस ने पुरास मे दविश देकर पकडा पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा 2500 का इनाम भी घोषित किया गया था