आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सभाजीत सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी नोएडा झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के नाम पर की गई हत्या के खिलाफ दिनाँक 11 अक्टूबर 2019 प्रातः 11 बजे सेक्टर 19 नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट को प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन आम आदमी पार्टी नोएडा द्वारा दिया जायेगा व धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसकी जानकारी नोएडा विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने दी है आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता संजीव निगम ने मीडिया को बताया है कि सरकार की तानाशाही और दमनकारी नीतियों को आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। और कल पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपना विरोध दर्ज कराएगी जिसके तहत नोएडा में भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है।
रिपोर्ट-रामजी पांडे