नोएडा में कार ने मारी ई रिक्शा को टक्कर दो की मौत एक गम्भीर रूप से घायल





नोएडा में रफ्तार का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है लोग जब सड़कों पर अपनी गाड़ियां लेकर निकलते हैं तो उन्हें यह ख्याल ही नहीं होता है कि उनके अलावा  भी कोई सड़क पर चल रहा है और उनकी लापरवाही के कारण किसी की जान जा सकती है अक्सर कर लोग जल्दी निकलने के चक्कर में कोई ना कोई दुर्घटना कर बैठते हैं ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 91 पंचशील बालक इंटर कॉलेज के पास हुआ जिसमें विपरीत दिशा में आई एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी कार से हुई ई रिक्शा की भयंकर टक्कर में ई-रिक्शा का चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे के दौरान ई रिक्शा पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया कोतवाली फेस टू पुलिस के अनुसार मूल रूप से  झांसी निवासी सन्तोष सेक्टर 93 के पास रहते हैं और वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे दोपहर करीब 2:00 बजे वह ई रिक्शा लेकर एल्डिको की तरफ से पंचशील बालक इंटर कॉलेज की तरफ जा रहे थे उसी दौरान उनके रिक्शा पर पश्चिम बंगाल के निवासी हुसैन अली व रियाउद्दीन बैठे हुए थे उसी समय रास्ते में विपरीत दिशा से आई एक अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें रिक्शा चालक समेत तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर से ई रिक्शा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया पुलिस के अनुसार अस्पताल ले जाने के दौरान हुसैन अली व ई रिक्शा चालक सन्तोष की मौत हो गई या जिनका इलाज चल रहा है उसकी स्थिति खतरे से बाहर है घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह उसे गांव का ही रहने वाला है और वह कुछ दिन पहले ही नोएडा आया था यहां वह कहां रहता है इस संबंध में जानकारी नहीं दे सका लेकिन पुलिस ने मृतक दोनों व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।