निवाड़ी में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में गई कनई पाल की जान कई घायल




निवाड़ी मध्य प्रदेश निवाड़ी जिला अंतर्गत ग्राम शक्ति भैरो बस स्टैंड के समीप छिगांपुल के पास दो मोटरसाइकिलों का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें दो मोटरसाइकिल वाले आपस में टकरा गए टहरौली की ओर से आ रहा एक युवक टीवीएस स्पोर्ट और धमना इटौरा से आ रहे कनई पाल बजाज बॉक्सर गाड़ी दोनों आपस में टकरा गये जिसमें बंगरा ग्राम के कनई पाल की घटनास्थल पर मौत हो गई कनई पाल के साथ मोटरसाइकिल पर दो बच्चे भी साथ में बैठे हुए थे वह चोटिल हो गए दोनों बच्चों को नजदीकी उपचार दिया गया दोनों बच्चे सकुशल बच गए कनई पाल की उम्र 58 वर्ष की थी कनई पाल इटोरा ग्राम से अपनी लड़की के यहां से दोनों नातियों को लेकर बंगरा ग्राम जा रहा था बीच रास्ते में शक्ति भैरों बस स्टैंड के समीप पुल के पास हादसा हो गया जिस मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ वह युवक ग्राम बपरौली का बताया गया बताया जा रहा है युवक भी घायल हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया कनई पाल को पुलिस एवं 108 एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया झांसी।
 जिला व्यूरो उपेंद्र निवाड़ी