दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में आज सुबह अपने घर के बाहर दुकान पर बैठे अधिवक्ता को कुछ युवकों ने मिलकर मारपीट की। शोर शराबा सुन अधिवक्ता को बचाने आ रही माँ से भी घर में घुस कर युवकों ने पीट की और धमकी देकर चले गए।अधिवक्ता के तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामलखन साह निवासी खजुरी ने आज पुलिस को दिए तहरीर में यह आरोप लगाया है कि जब वे दुकान के बाहर बैठे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें घूंसों से पिट दिया तथा बचाने आ रही माँ को भी घर में घुसकर पिट दिया।पीड़ित के तहरीर पर चंदन ,मुलायम ,कन्हैया ,सोनू व राजाराम निवासी वार्ड नं 4 क़स्बा दुद्धी के खिलाफ 147, 323, 504, 506,452 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।