आदर्श बाल विद्या मंदिर का करी विद्यालय में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान को लेकर निकली प्रभात फेरी




सोनभद्र के ग्राम ककरी मे संचालित आदर्श बाल विद्या मन्दिर प्राइवेट विद्यालय मे गांधी जी की जयन्ती पर विद्यालयीन नौनिहालों ने गांधी जी की वेशभूषा के साथ स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुये प्रभात फेरी निकाली। इस फेरी मे गांधी जी के वेशभूषा वाले बालक ने लोगो का दिल मोह लिया।विद्यालय के संचालक श्री शेखर शर्मा जी ने बात चीत मे बताया कि उनके विद्यालय मे इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते है और इस तरह के कार्यक्रमो से छात्रो मे सामाजिकता का विकास होता है जो जीवन मे अति आवश्यक है।

 के सी शर्मा