महिला को प्रताड़ित करने पर जेठ जेठानी समेत पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज



दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव की एक विवाहिता को  मारने पीटने व धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता प्रतिमा देवी पत्नी छोटेलाल शर्मा ने आज दिए तहरीर में यह आरोप लगाया है कि उसके पति व घरवाले आये दिन उसे मारते पीटते रहते है।जिस पर पुलिस ने उसके पति छोटेलाल , ज्येठ गोविंद , ज्येठानी रीता देवी पत्नी गोविंद,  ज्येठ सीताराम ,ज्येठानी ललिता देवी पत्नी सीताराम  सभी निवासी गोहड़ा के खिलाफ  आईपीसी 498A,323,504 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।