रिपोर्ट,के सी शर्मा
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विगत 30 सितंबर की रात लगभग दस बजे रेनुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्व0 हनुमान सिंह,निवासी हनुमान कटरा रेनुकूट का जब वे अपने कार्यालय में बैठ के जनता से वार्ता कर रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उनके कार्यालय में घुस उनकी गोली मार हत्या कर दिए थे ।
के मामले में आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी ने पत्रकार बर्ता कर मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पिपरी थाने में मुकदमाअ0 स0180/2019 धारा147,148,149,302,120 बी 34भा0 द0 वी0 के तहत पंजीकृत किया गया था।
इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुरागरसी, दबिस, तलास शुरू की और कुछ लोगो को शक के आधार पर हिरासत में ले पूछ ताछ शुरू की।जिसके आधार पर मिले सबूतों केअनुसार मुख्यभियुक्त सहित सह अभियुक्तों को दिनांक 2 और 3 अक्टूबर गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में क्रमशः 1-अनिल सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायण सिंह,2-वृजेश सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायण सिंह,3-राकेश सिंह पुत्र स्व0 सत्यनारायण सिंह निवासीगण हिन्डाल्को पेट्रोलपंप, रेनुकूट,जनपद सोनभद्र,4- जमुना सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी ठाढ़पाथर,मुर्धोवा, सोनभद्र है,
से गहन पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2017 के नगर पंचायत के चुनाव में कड़ी प्रतिद्वंदिताथी।
जिसे लेकर कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया के साइड पर वायरल की गई थी। चुनाव के बाद इन दोनों में गम्भीर विबाद भी हुवा था। जिसमे मुकदमा भी पंजीकृत हुये थे।
इसी चुनावी रंजिश के विबाद को लेकर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बिहार प्रान्त से पेशेवर अपराधियो को पैसा देकर बुलाया गया था।जिनके द्वारा यह अपराध कारित किया गया।
अभिसूचना संकलन से यह तथ्य भी प्रमाणित है कि इस हत्या को कारित करने वाले को अभियुक्त जमुना सिंह और वृजेश सिंह द्वारा समस्त संसाधन व 25000 रुपये उपलब्ध कराए गए थे, जिससे यह अपराध घटित हुवा है।
इस घटना के मुख्य अभियुक्त जमुना सिंह,वृजेश सिंह द्वारा 7/9।2019 को ही बिहार प्रान्त से अपराधियो को रेनुकूट बुलाया गया था।जिनके द्वारा रेनुकूट होटल में रुक कर रेकी की गई थी।
इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों की मददत से घटना के दिन घटना को अंजाम दिया गया था।
बरामदगी:
अभियुक्तों के पास से दो मोबाइलक्रमशः रेडमी,एचटीसी,और 2 गाड़ी क्रमशः इनोवा और स्कार्पियो बरामद की गई है।