बाल कल्याण की दिशा में कल्याणी महिला परिषद की खास पहल

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक-बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति ने बाल विकास की दिशा में अनूठी पहल की है। कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने बच्चों के बैठने के लिए गोरबी पंचायत की आंगनबाड़ी में 40 रंग-बिरंगी सुंदर बेबी कुर्सियां दीं हैं।

कल्याणी महिला समिति के इस प्रयास से आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था होगी। साथ ही, बच्चों को उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक उत्तम वातावरण भी मिलेगा। समिति की सदस्याओं ने आंगनबाड़ी में पंजीकृत 40 बच्चों और 20 गर्भवती एवं जच्चा महिलाओं को मिठाइयां भी दीं।   

कुर्सी वितरण में कल्याणी महिला समिति की श्रीमती सुचित्रा दत्ता, श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती इंदू दूबे एवं श्रीमती श्वेता शर्मा ने सहयोग दिया।