संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सागर टीम में मारी बाजी


जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन के अनुसार अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी को संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजवानी का अवसर प्राप्त हुआ इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश सहगल ने किया उन्होंने सभी आगंतुक छात्रा खिलाड़ी का परिचय लिया तथा ने खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रेरित किया इस संभागीय प्रतियोगिता मैं विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों से जिला बार चयनित आई हुई जिला सागर दमोह छतरपुर एवं निवाड़ी की टीमों ने मैच खेला


इस मौके पर रैफरी आर पी तिवारी महेश अहिरवार नागेंद्र वर्मा विशाल स्नही आलोक सेंगर प्रतियोगिता के संचालन प्रो. एल. आर. प्रजापति ने किया प्रो.एल. आर. प्रजापति ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों कार्यालयीन कर्मचारियों स्वास्थ्य एवं विभाग नगर परिषद तथा सहभागी विद्यार्थी के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने अंत में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के प्रति जीवन में आगे बढ़ने का आह्वयवान किया