समय से नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में जनसंपर्क प्रबंधक का प्रभार संभाल रहे *सीरज सिंह* का स्थानांतरण कोयला मंत्रालय में हो गया है। सोमवार को उनके विभाग के कार्मिकों द्वारा उन्हें विदाई दी गई जिसके बाद वह सीधे दिल्ली के लिए निकल गए। बताया जाता है कि *कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी* की *पी आर टीम* में उनकी नियुक्ति की गई है। अल्प समय में प्रभार संभालने दिल्ली के लिए निकले *सीरज सिंह* ने बताया की उनके अच्छे प्रोफाइल को देखकर उनकी नियुक्ति की गई है। बताते चलें की उनके कार्यकाल में एनसीएल के जनसंपर्क विभाग को कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है की एनसीएल के जनसंपर्क विभाग का दायित्व अब किसे सौंपा जाएगा।