नवापारा कला हाई स्कूल में मनाया गया विश्व स्वच्छता दिवस



सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत हाईस्कूल नवापाराकला में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर मंगलवार को बच्चों को हाथ धुलवाने का कार्यक्रम रखा गया | हाईस्कूल के प्राचार्य हेमंत सिंह के मार्गदर्शन में संस्था में पदस्थ व्यावसायिक प्रशिक्षक दिनेश कुमार प्रजापति ने बच्चों को हाथ धोने के 6 स्टेप्स के बारे में पहले स्वयं हाथ धोकर विस्तार से बताया एवं हाथ धुलाई के महत्वों के बारे में भी बच्चों को ज्ञान दिया |

 व्यावसायिक प्रशिक्षक दिनेश कुमार प्रजापति हमेशा से ही कार्यक्षेत्र में स्वच्छता संबंधी क्रियाकलापों में भाग लेते रहते हैं, और लोगों और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं | संस्था में पदस्थ व्यावसायिक प्रशिक्षक महेंद्र कुमार गबेल ने भी इस हाथ धुलाई कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देते हुए बच्चों को बताया कि बेहतर स्वास्थ्य पाने का आसान तरीका साफ हाथ है और हाथ में ही लंबे जीवन की रेखा है। अधिकतर कीटाणु हाथों के रास्ते शरीर में दाखिल होते हैं। सही समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं तो डायरिया, हैजा, सर्दी-जुकाम, पेट रोग आदि से बचा जा सकता है। खाने के पहले और शौच के बाद जरूर हाथ धोएं। छोटे बच्चों को छूने और खाना खिलाने से पहले बच्चों को शौच के बाद, बीमार से मिलने के पहले व बाद, कूड़ा-करकट साफ करने के बाद, छींकने व खांसने के बाद जरूर हाथ धोएं।

इस कार्यक्रम में संस्था में पदस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस कार्यक्रम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिए |