दुद्धी - ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में कब्बड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ कई विद्यालयों के 10 से 14 वर्षीय बालकों की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें धनौरा गांव के 10 से 14 वर्षीय बालक आर्यवीर सिंह, सौर्य सिंह , मनीष , प्रियांशु, अमन, सदानन्द, महानन्द , के टीम ने बाजी मारी वही उपविजेता टीम डीपीएस के प्रशांत चंदन , अर्पित , प्रांजल , अविनाश , सतीश , अविनाश , वही तृतीय स्थान जेम्स की टीम ने हासिल किया । बीआरसी संतोष सिंह ने कहा कि बहुत ही उत्साह के साथ सभी विद्यालयों व धनौरा गांव की टीम ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । खेलकूद के आयोजन से बच्चों की शारिरिक विकास के साथ ही साथ मानशिक विकाश भी होता है।इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ।बता दे कि विजेता व उपविजेता टीम को सम्मान के रूप में पुरस्कार वितरण भी किया गया । इस दौरान पूर्व प्रभु एडवोकेट, प्रधान संजय जायसवाल उर्फ बबलू ,धर्मेंद्र सिंह , दशरथ कुमार, प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ विक्की , मदन तिवारी , सुजीत तिवारी , सहित काफी संख्या में लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता में धनोरा टीम ने मारी बाजी
दुद्धी - ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में कब्बड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ कई विद्यालयों के 10 से 14 वर्षीय बालकों की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें धनौरा गांव के 10 से 14 वर्षीय बालक आर्यवीर सिंह, सौर्य सिंह , मनीष , प्रियांशु, अमन, सदानन्द, महानन्द , के टीम ने बाजी मारी वही उपविजेता टीम डीपीएस के प्रशांत चंदन , अर्पित , प्रांजल , अविनाश , सतीश , अविनाश , वही तृतीय स्थान जेम्स की टीम ने हासिल किया । बीआरसी संतोष सिंह ने कहा कि बहुत ही उत्साह के साथ सभी विद्यालयों व धनौरा गांव की टीम ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । खेलकूद के आयोजन से बच्चों की शारिरिक विकास के साथ ही साथ मानशिक विकाश भी होता है।इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए ।बता दे कि विजेता व उपविजेता टीम को सम्मान के रूप में पुरस्कार वितरण भी किया गया । इस दौरान पूर्व प्रभु एडवोकेट, प्रधान संजय जायसवाल उर्फ बबलू ,धर्मेंद्र सिंह , दशरथ कुमार, प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ विक्की , मदन तिवारी , सुजीत तिवारी , सहित काफी संख्या में लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे।