विश्व ब्राह्मण महापरिषद के सौजन्य से सनातन धर्मशाला में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन







रिपोर्ट, सागर पांडेय

देहरादून।उत्तराखंड।गांधी जयंती के अवसर पर सनातन धर्मशाला में विश्व ब्रम्हण महापरिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन के सौजन्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।सबसे पहले गांधी जी, शास्त्री जी, और भगवान परसुराम को पुष्प अर्पित किए गए और दीप प्रज्ज्वलित कर इनके मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

इसके बाद रक्त दान  का काम शुरू हुआ । जिसमें देहरादून
 "जे एम ए ब्लड बैंक" की टीम ने  महत्वपूर्ण योगदान दिया।जिसमे विशेष रूप से डा0कमल शाहू, डा0 भुवनेश तनूजा रावत,डा0 दिब्या थापा का सराहनीय योगदान रहा।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सनातन धर्मशाला हर्बरपुर कमेटी का उल्लेखनीय योगदान रहा।



इस मौके पर "विश्व ब्राम्हण महापरिषद" के प्रांतीय अध्यक्ष प0 राहुल शर्मा ने आयोजको और रक्तदाताओं के योगदान को खूब सराहा और कहा कि यह एक महान और पुनीत कार्य है।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा,वृजेश लखेड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष,अरुण दुबे कोषाध्यक्ष हिमांशु गौड़, मनेंद्र पुंडीर,सुभाष शर्मा ,कपिल शर्मा,श्रीमती गीतांजली, आदि की प्रमुख तौर मौजूदगी रही।