राजगढ़/रैणी। बारिश के बाद यह देखा गया है कि जमा हुए पानी मे मच्छर पैदा होते है जो डेंगू व चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों का कारण बनते है आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार रहे महेंद्र मीना ने बताया कि आम आदमी पार्टी के मुद्दों में स्वास्थ्य एक ऐसा मुद्दा है जो प्रत्येक नागरिक को चाहिए क्योंकि राजस्थान में खासकर ग्रामीण क्षेत्र में देखा जाए तो स्वास्थ्य के नाम पर खाना-पूर्ति के अलावा कुछ नही है ऐसे में हम जनता की राहत के लिए ज्यादा कुछ नही कर सकते इसलिए फिलहाल जहां तक जाना संभव होगा हम फॉगिंग करेंगे ताकि मच्छरों से कुछ राहत जनता को मिले। महेंद्र मीना का यह मानना है कि आने वाले 15-20 दिन त्योहारों के है और कोई भी परिवार यह नही चाहेगा कि उसका सदस्य मच्छर के काटने से हॉस्पिटल चला जाए हम चाहते है कि जनता सभी त्योहारों को अपने परिवार के साथ निज निवास पर मनाए इसके लिए जनता को भी अपने आस पास पानी इक्कट्ठा नही होने देना है।
कहते है कि जनसेवा का भी अपना ही महत्व होता है जनसेवा में अपना ही आनंद आता है इन दिनों बीमारियों का मौसम है आये दिन मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा वही मच्छरों के काटने के कारण भी कई तरह की बीमारिया हो रही वही इसको लेकर स्वास्थ विभाग तो राजगढ़/रैणी क्षेत्र में कोई कदम उठा नही रहा तो यह देखकर आम आदमी पार्टी राजगढ़ के विधानसभा प्रत्याशी ने जनता को बीमारियों से बचाने हेतु करीब 27 हजार की लागत की यह मशीन खरीदी और क्षेत्र डेंगू जैसे गम्भीर बीमारियों के मच्छरों से क्षेत्रवासियों को बचाने का काम कर रहे है। महेंद्र मीना ने बताया कि फॉगिंग मशीन से लेकर इसमे इस्तेमाल होने वाला डीज़ल व पेट्रोल के साथ आने वाला कैमिकल हम स्वयं के खर्चे से जनता के लिए कर रहे है हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा गाँवों में जाकर फॉगिंग करेंगे क्योंकि सरकार और प्रशाशन दोनों की तरफ से ग्रामीणों को नजरअंदाज किया जाता है अगर किसी क्षेत्र में ज्यादा समस्या है तो हमे व्यक्तिगत संपर्क करके बताया जाए ताकि हम पहले फॉगिंग कर सकें। फॉगिंग करने में पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार अमित गुप्ता, महेश चंद मीना, तेजपाल मीना, योगेश, युवराज, रवि मीना व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला।
कहते है कि जनसेवा का भी अपना ही महत्व होता है जनसेवा में अपना ही आनंद आता है इन दिनों बीमारियों का मौसम है आये दिन मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा वही मच्छरों के काटने के कारण भी कई तरह की बीमारिया हो रही वही इसको लेकर स्वास्थ विभाग तो राजगढ़/रैणी क्षेत्र में कोई कदम उठा नही रहा तो यह देखकर आम आदमी पार्टी राजगढ़ के विधानसभा प्रत्याशी ने जनता को बीमारियों से बचाने हेतु करीब 27 हजार की लागत की यह मशीन खरीदी और क्षेत्र डेंगू जैसे गम्भीर बीमारियों के मच्छरों से क्षेत्रवासियों को बचाने का काम कर रहे है। महेंद्र मीना ने बताया कि फॉगिंग मशीन से लेकर इसमे इस्तेमाल होने वाला डीज़ल व पेट्रोल के साथ आने वाला कैमिकल हम स्वयं के खर्चे से जनता के लिए कर रहे है हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा गाँवों में जाकर फॉगिंग करेंगे क्योंकि सरकार और प्रशाशन दोनों की तरफ से ग्रामीणों को नजरअंदाज किया जाता है अगर किसी क्षेत्र में ज्यादा समस्या है तो हमे व्यक्तिगत संपर्क करके बताया जाए ताकि हम पहले फॉगिंग कर सकें। फॉगिंग करने में पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार अमित गुप्ता, महेश चंद मीना, तेजपाल मीना, योगेश, युवराज, रवि मीना व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला।