पप्पू जायसवाल*
*सूरजपुर।क्षत्तीसगढ़*
सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहार पुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज महात्मा गांधी के 150 वाँ जन्मदिन पर गांधी के उनकी सही सोच एवं सही विचार तथा उनके द्वारा तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया दांडी यात्रा आंदोलन को चांदनी क्षेत्र के कांग्रेसियों की दौरा गांव गांव एवं पारा पारा तथा चौक में एक साथ खड़े होकर उनकी विचारों को बारी बारी से व्यक्त तथा बताया गया ।गांधी विचार पदयात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत खैरा से शुरुआत गांधीजी के छाया चित्र श्रद्धा सुमन से शुरुआत करते हुए पेंडारी, पासल होते हुए ग्राम पंचायत ठाढ़पाथर के हाई स्कूल मैदान में जाकर मंच को साझा किया गया ।गांधी को श्रद्धांजलि दी गई ।श्रद्धांजलि देने के बाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर के द्वारा गांधी की चली हुई रास्ते पर चलने को तथ उनकी सुभ विचार को बताया गया । नवीन कालेज बिहारपुर जन भागीदारी के अध्यक्ष अगस्त राम शर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को गांधी जैसा सोच विचार का होना चाहिए। हमेशा सत्य एवं अहिंसा तथा प्रेम की भावना हर आदमी के पास होना चाहिए। गांधी विचार पदयात्रा के कार्यक्रम में कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल ओड़गी के अध्यक्ष बेचूराम बैस भैयालाल गुप्ता महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर बृजेश गुप्ता लालू जयसवाल युवा कांग्रेस जिला सचिव जेपी सोनी युवा कांग्रेस बिहार पुर के अध्यक्ष कमलेश यादव अ ज जा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मजीत सिंह रामदेव सिंह रामधन काशी दया शंकर बैस प्रेम लाल जायसवाल देवानंद जायसवाल मिठाई लाल यादव शिशुपाल जायसवाल सीताराम साहू बसपति सिंह लक्ष्मण सिंह राजकुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।