कोर्ट की फटकार रिकॉर्ड रखे मेंटेन



 पाराशर छतरपुर
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ ने राजस्व रिकॉर्ड में महिला का नाम दर्ज न किए जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है । इसी के साथ कलेक्टर छतरपुर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर जबाब पेश करने को कह दिया । वर्तमान में मोहित बुंदस छतरपुर जिले के कलेक्टर हैं l इसके लिए 21 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। बीते रोज को मामले की सुनवाई हुई । इस दौरान याचिकाकर्ता छतरपुर निवासी संगीता स्वर्णकार की ओर से अधिवक्ता डा.रश्मि पाठक ने पक्ष रखा । उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता छतरपुर के वार्ड नं 26 की निवासी है । ग्राम बकायन के खसरा क्रमांक 578 की 0.975 हेक्टेयर भूमि का विवाद कोर्ट तक पहुंचा । सिविल कोर्ट ने 18 जनवरी 2017 को याचिकाकर्ता के हक में डिक्री पारित की । इसके बावजूद राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज नहीं किया गया । आलम यह है कि याचिकाकर्ता संबंधित दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक गई।लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी । पिछली सुनवाई में भी कलेक्टर छतरपुर की ओर से कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई।