जानिए आखिर क्यों पुलिस ने रुकवाया बाउंड्री का काम


कर्बला की चहारदीवारी निर्माण पुलिस ने रोकवाया
महुली। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में विधायक निधि से कराये जा रहे कर्बला की चहारदीवारी निर्माण को पुलिस ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर काम फिलहाल रोकवा दिया है।बगल के काश्तकारों द्वारा आपत्ति लगाए जाने पर पुलिस ने ऐसा निर्णय लिया। सोमवार को महुली निवासी अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने यूपी डायल 100नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि पोलवा गांव में कर्बला की निर्धारित भूमि से हटकर चहारदीवारी निर्माण कराया जा रहा है जिसमें उनके खाते की जमीन है। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद की स्थिति में फिलहाल कोई भी निर्माण न कराने की सख्त हिदायत देते हुए
दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा है।