जांबाज पीएसी के जवानों की सावधानी से बड़ी घटना टली



इंदौर - खजराना क्षेत्र में कंजरों के दो गुट लड़ रहे थे । तभी वाह से निकल रहे सीएसपी एसके तोमर (खजराना) ओर कोतवाली सीएसपी बीपीएस परिहार ने हिम्मत दिखाई और खुद दोनों गुटों को अलग किया । अगर दोनों सीएसपी हिम्मत से काम नही लेते तो लड़ाई कर रहे लोगो ने एक दो लोगो की जान चली जाती । लड़ाई कर रहे लोगो को अलग करने में कोतवाली सीएसपी परिहार घायल हो गए उन्हें सीएसपी एसके तोमर तुरंत बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुँचे है ।
हमे गर्व है ऐसे पुलिसकर्मी हमारे शहर में है जो मौका आने पर अपनी जान की बाजी भी लगा देते है ।