सिंगरौली-सीधी संसदीय सीट से सर्वांगीण विकास हेतु सांसद को जनता ने चुना था मगर सांसद रीति पाठक द्वारा बड़ी मांग सीधी सिंगरौली एनएच 75 सड़क मार्ग जो केंद्र सरकार के अधीन आती है मगर सिंगरौली सीधी सड़क मार्ग जो जनता की लाइफ लाइन पर सांसद गंभीर नहीं है 01 महीने से ज्यादा समय से इस सड़क में आवागमन पूर्णत बन्द है केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी सांसद ने सड़क के बड़े मुद्दे से ध्यान हटाकर जनता को रेल की बात करने लग रही है जो जनता के साथ छलावा है । उक्त आरोप म.प्र. कांगे्रस कमेटी के प्र्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लगया है श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि 15 वर्षों से मध्य प्रदेश में भाजपा व केंद्र में भी इनकी सरकार रही है और यह सड़क कई दशकों से नहीं बन पा रही है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जाता है। रही बात ट्रेन की जो भी सरकारें रहेंगी रेल का राजस्व बढ़ाने एवं जनता की मांग को देखते हुए ट्रेन चलाई जाती है कांग्रेस के जमाने में भी सिंगरौली को कई ट्रेनों की सौगात मिली है चाहे शक्तिपुंज एक्सप्रेस,जबलपुर इंटरसिटी,वाराणसी इंटरसिटी,कटनी चोपन पैसेंजर,हावड़ा अहमदाबाद सप्ताहिक ट्रेन,भोपाल हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन,हावड़ा कोटा साप्ताहिक ट्रेन,जैसे कई ट्रेनों को कांग्रेस के जमाने में चलाया गया था नई ट्रेन एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है मगर सीधी जिले से सिंगरौली जिले की लाइफ लाइन सड़क मार्ग जो केंद्र सरकार के अधीन नेशनल हाईवे आता है उस पर सांसद का उदासीन रवैया चिंताजनक है ऐसे में सांसद के उदासीन रवैया रहा है सांसद द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में गांव शहर भ्रमण कर पदयात्रा कर मुद्दों से जनता को भड़काने का काम कर रही है आज सिंगरौली में युवा बेरोजगार है बेरोजगारी के कारण कई युवा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहे हैं विस्थापन का दंश पूरा सिंगरौली रेल के नाम पर सांसद ब्लैकमेल कर रही है। आज सिंगरौली की प्रमुख माँग युवा बेरोजगारी विस्थापन की समस्या माइनिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज बाई पास सड़क,बैढन को रेल मार्ग से जोडऩे,प्रदूषण की बात पर पूरी तरह सांसद उदासीन दिखती हैं बड़े मुद्दे पर काम नहीं करना चाहती और मुद्दों से भटका कर सिर्फ ट्रेन के लिए जनता ने उन्हें सांसद नहीं चुना है। जब आप सर्वांगीण विकास करेंगी तभी क्षेत्र और जनता का लाभ होगा सांसद मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही हैं। जो बड़ा ही घोर निंदनीय और जनता के साथ छलावा प्रतीत होता है जब देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है उद्योग धंधे बंद होने की कगार में है बीजेपी व मोदी सरकार द्वारा कश्मीर के 370 एवं राम मंदिर की बात करके मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम कर रही है देश का युवा बेरोजगार होता जा रहा है उद्योग धंधे बंद हो गए है।ं देश आर्थिक बदहाली की हालत में पहुंच चुका है मोदी की गलत नीतियों से जीएसटी से व्यापारी परेशान है और विरोध करने पर सीबीआई के दबाव से जेल भेजने की कार्यवाही की जाती है।
रेलवे के नाम पर पब्लिक हो रही है ब्लैकमेल -अमित द्विवेदी
सिंगरौली-सीधी संसदीय सीट से सर्वांगीण विकास हेतु सांसद को जनता ने चुना था मगर सांसद रीति पाठक द्वारा बड़ी मांग सीधी सिंगरौली एनएच 75 सड़क मार्ग जो केंद्र सरकार के अधीन आती है मगर सिंगरौली सीधी सड़क मार्ग जो जनता की लाइफ लाइन पर सांसद गंभीर नहीं है 01 महीने से ज्यादा समय से इस सड़क में आवागमन पूर्णत बन्द है केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी सांसद ने सड़क के बड़े मुद्दे से ध्यान हटाकर जनता को रेल की बात करने लग रही है जो जनता के साथ छलावा है । उक्त आरोप म.प्र. कांगे्रस कमेटी के प्र्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लगया है श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि 15 वर्षों से मध्य प्रदेश में भाजपा व केंद्र में भी इनकी सरकार रही है और यह सड़क कई दशकों से नहीं बन पा रही है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जाता है। रही बात ट्रेन की जो भी सरकारें रहेंगी रेल का राजस्व बढ़ाने एवं जनता की मांग को देखते हुए ट्रेन चलाई जाती है कांग्रेस के जमाने में भी सिंगरौली को कई ट्रेनों की सौगात मिली है चाहे शक्तिपुंज एक्सप्रेस,जबलपुर इंटरसिटी,वाराणसी इंटरसिटी,कटनी चोपन पैसेंजर,हावड़ा अहमदाबाद सप्ताहिक ट्रेन,भोपाल हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन,हावड़ा कोटा साप्ताहिक ट्रेन,जैसे कई ट्रेनों को कांग्रेस के जमाने में चलाया गया था नई ट्रेन एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है मगर सीधी जिले से सिंगरौली जिले की लाइफ लाइन सड़क मार्ग जो केंद्र सरकार के अधीन नेशनल हाईवे आता है उस पर सांसद का उदासीन रवैया चिंताजनक है ऐसे में सांसद के उदासीन रवैया रहा है सांसद द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में गांव शहर भ्रमण कर पदयात्रा कर मुद्दों से जनता को भड़काने का काम कर रही है आज सिंगरौली में युवा बेरोजगार है बेरोजगारी के कारण कई युवा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहे हैं विस्थापन का दंश पूरा सिंगरौली रेल के नाम पर सांसद ब्लैकमेल कर रही है। आज सिंगरौली की प्रमुख माँग युवा बेरोजगारी विस्थापन की समस्या माइनिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज बाई पास सड़क,बैढन को रेल मार्ग से जोडऩे,प्रदूषण की बात पर पूरी तरह सांसद उदासीन दिखती हैं बड़े मुद्दे पर काम नहीं करना चाहती और मुद्दों से भटका कर सिर्फ ट्रेन के लिए जनता ने उन्हें सांसद नहीं चुना है। जब आप सर्वांगीण विकास करेंगी तभी क्षेत्र और जनता का लाभ होगा सांसद मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही हैं। जो बड़ा ही घोर निंदनीय और जनता के साथ छलावा प्रतीत होता है जब देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है उद्योग धंधे बंद होने की कगार में है बीजेपी व मोदी सरकार द्वारा कश्मीर के 370 एवं राम मंदिर की बात करके मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम कर रही है देश का युवा बेरोजगार होता जा रहा है उद्योग धंधे बंद हो गए है।ं देश आर्थिक बदहाली की हालत में पहुंच चुका है मोदी की गलत नीतियों से जीएसटी से व्यापारी परेशान है और विरोध करने पर सीबीआई के दबाव से जेल भेजने की कार्यवाही की जाती है।