दुद्धी/सोनभद्र/ आदर्श नगर पंचायत का तमगा खैरात में हासिल कर चुके नगर पंचायत दुद्धी में शिवाजी तालाब -- महुअरिया पोखरा--- डी सी डी एफ कालोनी वार्ड 5, बढ़नी नाला तालाब वार्ड 2 आदि जगहों में नवनिर्मित शौचालय विगत कई माह से शोपीस बनकर तैयार हैं
शौचालयों में नगर पंचायत के उदासीन रवैये के कारण शौचालयों में ताला लटका रहा है
आज जहाँ सरकार स्वक्षता मिशन के तहत गाँव गाँव ओ डी एफ मुक्त हो रहा है वहीं आदर्श नगर पंचायत दुद्धी आज भी लोग खुले में शौच को मजबूर हैं और लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर नगर पंचायत में कई माह से निर्मित शौचालय उद्घाटन की बाट जोह रहा है। कुछ शौचालय खुले मिले जो गन्दगी से पटे पड़े थे ज्ञात हो की सफाई कर्मचारियों की साफ़ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था न होने के कारण शौचालय संक्रमण का केंद्र बने हुवे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता श्यामबिहारी चमार ने कहा क़ी सरकार की मंशा जहाँ स्वक्ष भारत का है वहीं नगर पंचायत दुद्धी में निर्मित शौचालय में कई माह से ताला बंद पड़ा होना नगर पंचायत की सीनाजोरी को दर्शाता है जिलाधिकारी प्रकरण का संज्ञान ले और नगर पंचायत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर बन्द पड़े शौचालय का जनहित में ताला खुलवायें।
पूर्वं नगर अध्यक्ष कमल कानू ने कहा कि यह नगर पंचायत की निष्क्रियता है और नगर पंचायत दुर्दशा का शिकार है ।साफ़ सफाई बेपटरी है,बजबजाते पडे है शौचालय व् नालियाँ और शौचालय का ताला कई माह से बंद रहना नगर पंचायत के उदासीन रवैये को दर्शाता है शासन प्रशासन संज्ञान ले कर ताला खुलवावे और उचित क़ानूनी कार्रवाई करें।