बदायूँ गौरव क्लब,बदायूँ गौरव महोत्सव एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रख्यात गीतकार शकील बदायूँनी को समर्पित जनपद के सबसे विशाल आयोजन प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव में सिंगिंग एवं डांसिंग के जनपद भर में आयोजित हुए ऑडीशन का ग्रैंड फिनाले डांस एवं सिंगिंग बैटलशिप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहसवान नागपालिक के चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां एवं विशिष्ट अथिति वरिष्ठ समाजसेवी मुरली मनोहर शर्मा रहे।97 प्रतिभाओं ने डांस एवं सिंगिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सिंगिंग चैंपियनशिप जूनियर ग्रुप में खुशी दयाल ने प्रथम स्थान,रिज़ा खान ने द्वितीय स्थान,कृपा दयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सीनियर वर्ग में प्रियंका ने प्रथम,नाजरीन ने द्वितीय एवं एस यू खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सिंगिंग चैंपियनशिप में इसके अलावा जजों ने सांत्वना पुरस्कार के लिए अनस,नदीम खान,एजाज साबरी, वसीम मियां एवं मन्नत सिद्दीकी को चयनित किया।डांस बैटलशिप में जूनियर ग्रुप में अर्पित कश्यप ने प्रथम,अनुष्का सक्सेना ने द्वितीय एवं भारती शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सीनियर ग्रुप में प्रतिभा राघव ने प्रथम स्थान,आज़म हुसैन नव द्वितीय एवं इमरान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सांत्वना पुरस्कार अक्षय यादव,हैदर खान,अरीबा अंसारी,राखी,परी सिंह,क्वीन ग्रुप को दिया गया।निर्णायक मंडल में बॉलीवुड एक्टर रजा खान,नवीन सक्सेना एवं आज़ाद सक्सेना जी रहे।कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहसवान नगरपालिका चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ़ बाबर मियां ,महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा एवं विशिष्ट अथिति वरिष्ठ समाजसेवी मुरली मनोहर शर्मा ने सभी विजयी प्रतियोगियों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।डांस स्पेशल अवार्ड टीवी के नाच बलिए कार्यक्रम में आ चुके जूनियर डांसर जय चौहान को प्रदान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन के जमशेद ने किया।इस अवसर पर दिनेश शर्मा,गौरव पाठक,हरिप्रताप सिंह राठौड़,विष्णु प्रकाश मिश्रा,कौशल राठौड़, शिवम शर्मा,करुणेश राठौड़,रफत खान,सत्यदेव श्रीवास्तव,अजय शर्मा,जयवीर चंद्रवंशी,ऋषभ शर्मा,विपिन शर्मा,शरीक अंसारी,मनोज मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।संचालन के जमशेद ने किया।
गोंडा व्यूरो से गोविंद राणा की रिपोर्ट