रैणी के जैन मुनियों को जिंदा जलाने की कोशिश के आरोपियों को मिले कड़ी सजा नहीं तो आम आदमी पार्टी करेगी बड़ा आंदोलन- महेंद्र मीना



रैणी/राजगढ़। अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में गत रविवार कुछ असामाजिक तत्त्वों ने रात को पांडाल में आग लगाकर मुनियों को जान से मारने की कोशिश की जो असफल हो गई। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से उम्मीदवार रहे श्री महेंद्र मीना ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अलवर के रैणी ग्राम में रविवार की मध्यरात्रि को हुए साजिशन जैन आचार्य और मुनि को जिंदा जलाने के प्रयास पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है और मांग की है कि रविवार को मध्यरात्रि में तैनात एएसआई को तुरंत बर्खास्त किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
आम आदमी पार्टी की तरफ से इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम राजगढ़ एसडीएम श्री केशव कुमार मीणा जी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की अपील की है। प्रदेश प्रवक्ता ने विस्तार से बताया कि रैणी ग्राम के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (नसियांजी) में जैन आचार्य संयम सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास चल रहा है। रविवार को मध्यरात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने मन्दिर में बन रहे पंडाल में आग लगा दी, हालांकि इसमें किसी को चोट नही पहुंची किन्तु पिछले 4 माह में यह दूसरा ऐसा मामला है जब जैन आचार्य पर इस तरह आत्मघाती हमला किया गया है। इससे पूर्व में भी उन असामाजिक तत्वों ने जैन नसियां पर कब्जा करने के उद्देश्य से जैन आचार्य पर हमला किया था उसमें भी जैन आचार्य बाल-बाल बचे थे। इस घटना के बाद भी रैणी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी किन्तु कोई कार्यवाही नही होने के चलते जैनाचार्य, मुनि और रैणी जैन समाज को धरना देने पर मजबूर होना पड़ा था, उसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया था। किंतु आरोपियों को पकड़ने के बजाय समाज के लोगो को ही प्रताड़ित किया जाने लगा, समाज के प्रतिनिधियों पर ही पुलिस प्रशासन ने सवाल खड़े करने लगी।

ज्ञापन देने पहुंचे अमित गुप्ता जी ने कहा कि मामला जैन मंदिर और उसकी संपत्ति से जुड़ा हुआ है कुछ सामाजिक तत्व लोग मन्दिर और मन्दिर की भूमि पर कब्जा करना चाहते है जिसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता है, हर बार प्रशासन की शरण ली जाती है किंतु प्रशासन समाज का सहयोग करने के बजाय अपराधियों को संरक्षण देता रहा है जिसके चलते आज यह स्थिति आ गई कि आरोपी जैन साधुओं पर ही आत्मघाती हमले करवाने लगे। रैणी ग्राम में स्थित जैन नसियां अति प्राचीन है जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करना समाज की, साधु - संतों की जिम्मेदारी है, उसे कैसे दूसरों के हवाले किया जा सकता है।

महेंद्र मीना ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा को लेकर बहुत ही विकट स्थिति हो गई है। सरकार को केवल वोटों की चिंता है लोगो की नही, भारत देश पूरे विश्व मे एकमात्र ऐसा देश है जिसे धर्म प्रधान देश कहा जाता है साधु-संतों और गुरुजनों को भगवान का दर्जा दिया जाता है उस देश के प्रदेश में जब साधु संत ही सुरक्षित नही जिन्होंने अपने सुख - वैभव का त्याग कर, सांसारिक जीवन से नाता तोड़ दिया हो उन्ही पर जानलेवा हमले हो रहे, बार- बार मारने के प्रयास किये जा रहे है तो ऐसे में कैसे प्रदेश की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी कैसे प्रदेश के कानून पर विश्वास करेगी जो स्वयं आरोपियों को संरक्षण दिए बैठी है।

आम आदमी पार्टी राजस्थान राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करती है कि वह इस मामले पर स्वयं संज्ञान लेंवे और आरोपी पुलिस ऑफिसर और अपराधियों पर कार्यवाही कर जैन समाज को न्याय दिलवाए, अन्यथा आम आदमी पार्टी चुप नही बैठेगी। अगर पीड़ित जैन समाज को न्याय नही मिला तो राष्ट्रव्यापी जनांदोलन भी किया जा सकता है। जैन समाज अहिंसा प्रधान धर्म है इसका मतलब यह नही वह कायर है। आम आदमी पार्टी हमेशा न्याय के साथ और अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज उठाती रहेगी। आज ज्ञापन देने आम आदमी पार्टी से अमित गुप्ता, कजोड़ मल मीना, महेश चंद मीना, आकाश जागा व सोनू मीना कार्यकर्ता मौजूद थे।
जय हिंद!! जय भारत!!

महेंद्र मीना
प्रदेश प्रवक्ता
सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी
आम आदमी पार्टी राजस्थान
09868479597