गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित सी.एच.सी में अधीक्षक छोड़ कोई जानकार डॉक्टर न होने से दूर दराज से आये मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आप को बता दे की म्योरपुर सीएचसी क्षेत्र के डेढ लाख की आबादी को जोड़ता है लेकिन इस अस्पताल में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ग्रामीण मोहन,चन्दन, मनिष ,दुलारे,प्रदीप,प्रमोद,रमप्यारे, कौशल्या असर्फी संतोष का कहना है कि म्योरपुर सीएजसी में न कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं कोई महिला डॉक्टर एक मात्र अधीक्षक के भरोसे सीएससी चल रहा है जीन्होंने मांग उठाया की एक विशेषज्ञ डॉक्टर तथा एक महिला डॉक्टर का तत्काल तैनाती किया जाए जिससे दूर दूर से आए मरीजों को समुचित और सुलभ उपचार मिल सके ग्रामीणों का कहना है कि सीएससी जो लगभग आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारन यहाँ ज्यादातर गरीब मरीज इस आशा से आते है कि यहां ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सके लेकिन उनका सही उपचार नहीं हो पाता और पीड़ित जिला अस्पताल जाने को मजबूर हो जाते है उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि दो चिकित्सको कि यहां नियुक्ति हो जाये तो समस्या का हल निकल सकता है ।और आदिवासियों व सामान नागरिकों का का बेहतर इलाज होगा।जबकि मामले को लेकर सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज का कहना है कि चिकित्सको के कमी होने के वावजूद बेहतर सुविधा और इलाज दिया जा रहा है।