सिंगरौली(बैढ़न) बीते ऊर्ती एकपई धोखा क्षेत्र में आए जंगली हाथियों के झुंड ने जहां फसलों को बर्बाद किया वही एक रामकृपाल पाल नामक किसान को कुचल कर मार डाला है घटना की खबर लगते ही वन एवं पुलिस विभाग के आला अफसर सदल बल पहुंचकर हाथियों को भगाने का पूरा प्रयास किए घटना कि खबर लगते ही प्रशासनिक अमला पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति दिलाने नुकसानी के आकलन में जुटे हुए हैं घटना को लेकर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमा से इस सटे जंगली गांव में भय का माहौल बना हुआ हैतत्संबंध में मौके पर मौजूद एडिस्नल एसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचा है तथा हाथियों को भगाने प्रयास किया जा रहा है एवं हाथियों न छेड़ने आगाह किया जा रहा है
जंगली हाथियों का उत्पात एक की ली जान
सिंगरौली(बैढ़न) बीते ऊर्ती एकपई धोखा क्षेत्र में आए जंगली हाथियों के झुंड ने जहां फसलों को बर्बाद किया वही एक रामकृपाल पाल नामक किसान को कुचल कर मार डाला है घटना की खबर लगते ही वन एवं पुलिस विभाग के आला अफसर सदल बल पहुंचकर हाथियों को भगाने का पूरा प्रयास किए घटना कि खबर लगते ही प्रशासनिक अमला पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति दिलाने नुकसानी के आकलन में जुटे हुए हैं घटना को लेकर छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमा से इस सटे जंगली गांव में भय का माहौल बना हुआ हैतत्संबंध में मौके पर मौजूद एडिस्नल एसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचा है तथा हाथियों को भगाने प्रयास किया जा रहा है एवं हाथियों न छेड़ने आगाह किया जा रहा है