आजाद अध्यापक शिक्षक संघ निवाड़ी ने छतवे वेतनमान की एरियर्स की राशि एवं महीने की 5 तारीक के पहले वेतन व्यवस्था हड़ताल अवधि की कटी हुई वेतन दीपावली के पहले दिलाए जाने हेतु कलेक्टर अक्षय सिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से प्रांतीय प्रवक्ता राकेश तिवारी ने अध्यापकों की समस्याओं को रखते हुए बताया की शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अध्यापकों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है शिक्षकों की वेतन 1 तारीक को जमा कर दी जाती है और अध्यापकों की वेतन माह के अंत में जमा की जाती है।इसी तरह छतवें वेतनमान की दूसरी किस्त का एरियर्स मई 2019 में जमा होना था वो आज तक वरिष्ठ अधिकारियों की उदासीनता के कारण जमा नहीं हो सका ।जबकि अन्य जिलों में यह राशि जमा कर दी गई है।आयुक्त भोपाल के आदेश के बाद भी हड़ताल अवधि का कटा हुआ वेतन जानबूझकर जमा नहीं किया ज रहा।
श्री तिवारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सकुल प्राचार्यों लेखाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कलेक्टर महोदय से दोसी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए दीपावली के पहले एरियर्स एवं हड़ताल अवधि की बेतन जमा करवाने की मांग करते हुए।अध्यापकों की वेतन 5 तारीक के पहले प्रत्येक माह में जमा करवाने का निवेदन कलेक्टर महोदय स किया।
ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा,जिला संयोजक देवेन्द्र वर्मा ,राजीव बबेले, ब्लाक अध्यक्ष सजीव गुप्ता,चन्द्रभान भदोरिया महेश रामपुरिया,चारु मिश्रा महेंद्र दांगी नसीम खान उपस्थित रहे