सूरजपुर। जनपद पंचायत प्रेमनगर के आदेशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी विचार यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।
इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत कोटेया सचिव जगमोहन सिंह और शा0 उ0 मा0 विद्यालय कोटेया के नवाचारी शिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में ग्रामवासियों एवं कोटेया स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ रघुपति राघव राजा राम की धुन के साथ फेरी निकाला गया एवं महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन को समस्त ग्राम वासियों के समक्ष रखा गया। फेरी के बाद सभी बच्चों को गांधी जी के जीवन दर्शन और उनके सिद्धांत को बताया गया एवं बच्चों को उनके बताए मार्ग और सिद्धांत पर चलने प्रेरित किया गया। उनका देश के प्रति क्या विचार थे, क्या सपना देखे थे सभी बातों को छात्र छात्राओं के समक्ष रखा गया। बच्चों ने भी सुनकर उनके बताए मार्ग में चलने संकल्प लिया। उनके सपनों में एक स्वच्छ भारत जिसको पूरा करने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने 02 अक्टूबर को शपथ भी लिये हैं। आज भी सभी अपने वचन के प्रति प्रतिबद्ध हैं न हम गंदगी करेंगे न ही पालोथिन का उपयोग करेंगे।
इस ग्राम पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूह के सदस्य एवं युवाओं को शामिल होने आंमत्रित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने ग्राम पंचायत सचिव जगमोहन सिंह सरपंच लद्धिंन बाई, शा0 उ0 मा0 विद्यालय कोटेया के शिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव, प्राचार्य लिनु मिंज, कुंती सिंह, रीता बर्मन, सरिता मिरी, तुलसिंह कंवर, बंशीलाल बिंझवार, रूपचंद्र सिरदार, प्रदीप दास, अमरजीत सोलंकी, मालिकराम भारद्वाज, सिजुवेंद्र साव आदि सम्मिलित थे।