चांदनी बिहार पुर में पशु मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन


 सूरजपुर जिले के चांदनी क्षेत्र बिहार पुर में खंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया जिसमें बिहार पुर तथा अवंतिकापुर कुबेरपुर नवाटोला नवगई तथा अन्य गांव से  पशु धारी कृषक ने खंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेला में भाग लिया*। सूरजपुर जिले के पशु चिकित्सक एवं उपसंचालक अधिकारी नरेंद्र सिंह के द्वारा पशु धारी कृषकों तथा ग्रामीण जनों को  संबोधित करते हुए पशु बकरी एवं मुर्गी की अच्छी नस्ल के बारे में जानकारी दी गई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर के महामंत्री बृजेश गुप्ता ने पशु चिकित्सक प्रभारी बिहार पुर के डॉ कपिल मुनि  से अपनी बात रखी की आप बिहार पुर क्षेत्र के पत्रकारों एवं क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित क्यों नहीं किए तथा उन को सूचना नहीं मिली है क्या तो इनके  द्वारा जवाब दिया गया कि यहां पत्रकारों तथा जनप्रतिनिधियों का यहां कोई काम नहीं है हम उनको  किस लिए बुलाएंगे उनका यहां क्या काम है इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रिंट मीडिया सबको बेवकूफ समझा जा रहा है। इस तरह से कोई अनपढ़ व्यक्ति बात करे तो समझ में आता है एक डाक्टर हो किसी का पिठ पिछे बुराई करना अशोभनीय है।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर के उपाध्यक्ष अगस्त राम शर्मा महामंत्री बृजेश गुप्ता युवा कांग्रेस के जिला सचिव जेपी सोनी युवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर के अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव तथा पशु धारी कृषक एवं ग्राम पंचायत सचिव उपसरपंच ग्रामीण जन उपस्थित हुए।