गोविंन्दपुर/बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट
आज जय बजरंग सेवा समिति म्योरपुर के पदाधिकारियों ने आगामी छठ पूजा महापर्व को लेकर कमेटी के सभी पदाधिकारीयो के साथ एक आवश्यक बैठक की इस बैठक में इस बार होने वाले छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई । इस बार कसबे के छठ घाट,मंदिर सहित अगल बगल स्थल को एक नया रूप देने का संकल्प सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने लिया इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति के (मुख्य संरक्षक जिला पंचायत सदस्य) मान सिंह गौड़ ,(अध्यक्ष) गणेश कुमार जायसवाल,(उपाध्यक्ष) हरदीप सिंह जी, वीरेंद्र सोनी जी,मोनू जायसवाल जी,डॉ महेंद्र, सुरेश केसरी,(कोषाध्यक्ष) अंकित जायसवाल,(सह कोषाध्यक्ष) राहुल जायसवाल,(महामंत्री) प्रवीण अग्रहरी,(मंत्री) जितेंद्र गुप्ता, इम्तियाज आलम,अमित रावत,(मीडिया प्रभारी) सत्यपाल सिंह,पंकज सिंह,संदीप अग्रहरी,(व्यवस्था व व्यवस्थापक प्रमुख) अमित जायसवाल,पुष्पेंद्र अग्रहरि मदन गुप्ता, दीपक अग्रहरी.हिमांशु तिवारी,भूपेंद्र पासवान,अंकुर तिवारी,आशीष अग्रहरि,रोहित अग्रहरी,विनोद यादव, शुभम अग्रहरी,उपस्थित रहे ।