दुद्धी/सोनभद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से सटा स्पीड ब्रेकर आये दिन गम्भीर मरीजो,गर्भवती महिलाओं,एवं राहगीरों के लिये जान लेवा साबित हो रहा है ज्ञात हो की हजारो की संख्या में प्रति दिन एम्बुलेंस और मरीजों का इलाज के लिए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का दुद्धी सी एच् सी है गम्भीर मरीज इलाज वास्ते बाइक या निजी साधनों द्वारा मरीजो को लेकर अस्पताल पँहुचते है तो अस्पताल के रास्ते में बना ब्रेकर अब तक कई लोगो चोटिल कर चुका है जिससे आम जन में नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये ब्रेकर को लेकर काफी आक्रोश जनमानस में और अस्पताल कर्मियों में व्याप्त है जब की अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क इमरजेंसी के दौरान मरीज के जीवन के लिऐ पल पल महत्वपूर्ण होता है ऐसे में नगर पंचायत द्वारा स्पीड ब्रेकर का निर्माण आने जाने वाले मरीजो व् राहगीरों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है ऐसे में स्पीड ब्रेकर को अविलम्भ हटाये जाने की माँग दुद्धी के नगर निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से सटा स्पीड ब्रेकर बना जी का जंजाल
दुद्धी/सोनभद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से सटा स्पीड ब्रेकर आये दिन गम्भीर मरीजो,गर्भवती महिलाओं,एवं राहगीरों के लिये जान लेवा साबित हो रहा है ज्ञात हो की हजारो की संख्या में प्रति दिन एम्बुलेंस और मरीजों का इलाज के लिए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का दुद्धी सी एच् सी है गम्भीर मरीज इलाज वास्ते बाइक या निजी साधनों द्वारा मरीजो को लेकर अस्पताल पँहुचते है तो अस्पताल के रास्ते में बना ब्रेकर अब तक कई लोगो चोटिल कर चुका है जिससे आम जन में नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये ब्रेकर को लेकर काफी आक्रोश जनमानस में और अस्पताल कर्मियों में व्याप्त है जब की अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क इमरजेंसी के दौरान मरीज के जीवन के लिऐ पल पल महत्वपूर्ण होता है ऐसे में नगर पंचायत द्वारा स्पीड ब्रेकर का निर्माण आने जाने वाले मरीजो व् राहगीरों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है ऐसे में स्पीड ब्रेकर को अविलम्भ हटाये जाने की माँग दुद्धी के नगर निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने की है।