*पंकज पाराशर छतरपुर*
भोपाल। पीसीसी चीफ को लेकर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक घमासान चल रहा है। एक तरफ राजधानी में सिंधिया समर्थक प्रेशर पॉलिटिक्स करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस आला को अल्टिमेटन से सियासत का बाजार गर्म रहा। अब बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरवार पहुंच द्वंद की चिंता सता रही है l उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं मालूम किसे कौन अल्टीमेटम दे रहा है। कांग्रेस में रोज सुनने में आ रहा है कोई न कोई किसी न किसी को अल्टीमेटम दे रहा है। प्रदेश में एक मुख्यमंत्री नहीं बल्की कई मुख्यमंत्री हैं। जिस वजह से प्रदेश की सरकार में कामकाज छोड़ बाकी सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर अन्य सभी मोर्चों पर कांग्रेस सरकार फेल हो गई है। अफसर भी असमंजस में हैं कि किस मुख्यमंत्री की सुनें। इसलिए किसी को समझ नहीं आ रहा है वह किसका आदेश माने। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश भर से बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं को बुलाया गया है। एक बैठक रखी गई है जिसमें पार्टी के कामकाजों की रुपरेख तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें मैं भी शामिल होने दिल्ली जा रहा हूं। जब उनसे सिंधिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना कुछ कहे सिर्फ मुस्कुरा दिया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने आने का न्योता दिया है l पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पाबंदी लगाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई बेन उनके बयानों पर नहीं लगाया गया है। न ही उनकी ओर से ऐसा कोई विवादित बयान सामने आया है जिसपर किसी तरह का एक्शन लिया जाए l