बाबू बन बैठे हैं सफाई कर्मी गांव में लगा है गंदगी का अंबार
उपेंद्र कुमार तिवारी पत्रकार
महुली(सोनभद्र)दुद्धि विकाक खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों की मनमानी तथा सम्बंधित अधिकारियों के निरंकुशता के कारण गाँवो के नालियों, हैंडपंपों, खेल मैदानों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है।जहां एक तरफ जोरुखाड़ प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित नालियां,पोलवा महुली बैंक के बीच मे स्थित नाली कूड़ों के ढेर से जाम हो गई है।वहीं महुली,जोरुखाड़, पोलवा, पतरिहा, कोरगी,केवाल, घिवहि, करहिया, बोधाडीह समेत दर्जनों गांवों में जगह जगह कूड़ों के ढेर बन गाँवो की शोभा बढ़ा रहे हैं।गांवों में तैनात सफाईकर्मियों से गांव की सफाई कार्य लेने के बजाय ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी अपने निजी कार्य मे लगाए हुए हैं।तथा ब्लॉक के दर्जन भर सफाईकर्मी ब्लॉक कर्यालय में कुछ बाबू बन कम्प्यूटर चला रहें हैं तो कुछ वाहन चालक का कार्य कर रहें है।और महीना पूरा होने पर पेरोल पर ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर करा बैठे बैठे पेमेंट ले रहे है।छेत्र के सुरजमन,संदीप,महेश,चन्द्रिका, कामेश्वर,रमेश,संजय,नन्दू,अशोक आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दुद्धि ब्लॉक में औचक निरीक्षण करने की मांग की है।ताकि बाबू बने सफाईकर्मियों की पोल खुल सके।
इस सम्बंध में डी पी आर ओ आर के भारती का कहना है कि सफाईकर्मियों का कार्य गाँवो में है अगर कोई भी सफाईकर्मी ब्लॉक में कार्य कर रहा है तो यह गम्भीर मामला है जांच कर ऐसे सफाईकर्मियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाएग