राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक द्वारा किया गया राष्ट्रपिता को नमन







सोनभद्र उत्तर प्रदेश बीना परियोजना में आज   परियोजना स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई और साथ ही साथ देश के दूसरे भुतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद किया गया।
कार्यक्रम आयोजनकर्ता इंटक नेता अजीत दुबे, बीना इंटरमीडिएट स्कूल के अध्यापक श्री अमरेश शुक्ल जी व दिलीप कुमार थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अभिषेक कु. मिश्र, महामंत्री (इंटक) उ.प्र.,श्री मनोनीत रवि, प्रदेश सचिव काँग्रेस (अनु.जाति) प्रकोष्ठ, श्री अवनीश कुशवाहा, जिला संयोजक, जनअधिकार पार्टी, श्री चंदन अग्रवाल, समाजिक कार्यकर्ता एवं श्री दिनेश साहू, सह सचिव, आरसीएमएस शाखा बीना रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधीजी की फ़ोटो पर तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर, अगरबत्ती जलाकर वहां आये सभी कांग्रेस एवं इंटक के सदस्यों में मिठाई वितरण कर किया गया।
 सभी  अतिथियों ने गांधी जी के व्यक्तित्व पर अपने अपने विचार रखे और लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद किया। कार्यक्रम में अभिषेक झा, अनुराग दुबे, पारस, रियाज़ अहमद, राधारमण, श्रीकांत दुबे तथा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।