सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । भाजपा मंडल अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर के चुनाव को लेकर सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया शाम तक चली । इस दौरान चुनाव प्रभारियों ने मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों का नामांकन पत्र जमा किया साथ ही नामांकन वापसी का पत्र भी जमा कराया गया ।
सिरौलीगौसपुर ब्लाक मंण्डल अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार सिंह बिजेंद्र प्रताप वर्मा सन्तोष पान्डेय उमेश निगम मुकेश यादव पिताम्बर यादव सन्दीप कुमार वर्मा राजेश द्विवेदी शैलेन्द्र विश्वकर्मा मनोज सोनी सहित दस लोगो ने नामांकन पर्चे दाखिल किया ।
चुनाव प्रभारी मीरा वर्षा सिन्हा एवं अलका मिश्रा नामांकन प्रक्रिया के बाद सभी बूथ अध्यक्षों से एक-एक कर अलग-अलग रायशुमारी किया! इसके बाद मंडल अध्यक्ष पद के 4 दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिए !कुल 6 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं कुसम एस यादव मनोज सोनी उमेश निगम आलोक सिंह के पर्चे वापस होने के बाद ने बताया चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शेष उम्मीदवारों के नामों की रिपोर्ट तैयार कर जिला व प्रदेश संगठन को भेज दिया जाएगा वहीं से मंडल अध्यक्ष के चयन की घोषणा की जाएगी! दिन भर चली इस चुनावी प्रक्रिया के बावजूद मंडल अध्यक्ष के पद पर चयन न होने से निराश तमाम कार्यकर्ताओं ने इस चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए! और मायूस होकर चले गए! दबी जुबान कार्यकर्ताओं ने इस प्रक्रिया पर अपना रोष भी जताया! इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामफेर तिवारी कृष्णानंद अवस्थी राम सागर कनौजिया अजय प्रताप सिंह टीपू मेडी लाल मौर्या राजेश शंकर बाजपेई शेष नारायण पांडे राम कुमार वर्मा भाई लाल मिश्रा विजय अवस्थी रमन तिवारी गोपी चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता निरीक्षण भवन परिसर में मौजूद रहे ।